श्री विष्णुमहायज्ञ के प्रथम दिवस पर निकली सन्त महंतो की पेशवाई, स्वागत व सम्मान के लिए उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का सैलाबकलश यात्रा में 2 हजार से अधिक महिलाए हुई शामिल

 

बड़वाह –(सुनील नामदेव/अनिल जैन – पुण्य सलिला माँ रेवा तट पर बसा बड़वाह नगर आज उस समय धन्य हो गया जब देशभर के अनेक तीर्थ क्षेत्रों के सन्त महंत और महामंडलेश्वर दर्शन और आशीर्वाद देने के लिए बग्गियों में सवार होकर दिव्य व भव्य पेशवाई में निकले।जिधर देखो उधर इनके दर्शन और आशीर्वाद लेने को लालायित भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही थी।नगर का व्यस्तम एमजी रोड व नर्मदा रोड संतो पर पुष्प वर्षा से गुलाबी हो गया।पेशवाई में निर्धारित 1100 महिलाओं की कलश यात्रा ने भी इस आकंड़े को पार कर दिया।हर तरफ एक ही चर्चा रही कि ऐसा धार्मिक आयोजन हमने अपने जीवन काल मे पहली बार देखा है।सिंहस्थ और कुम्भ की भांति सारे नजारे ने इस पूरे आयोजन को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व का तमंगा दे दिया।इस पेशवाई व चल समारोह के दौरान भीषण गर्मी की तपन भी श्रद्धालुओं के जोश के आगे फीकी पड़ गई।पूरे शहर में पेशवाई का स्वागत करने के लिए जगह जगह मंच लगाए गए।और भक्तों के हलक को तर करने के लिए शीतल पेय के स्टाल लगा दिए।श्री सुन्दरधाम आश्रम में होने वाले 75 वे श्री विष्णु महायज्ञ के प्रथम दिवस निकली ऐतिहासिक पेशवाई में नगर के मुख्य मार्ग पर बिछाई गई कालीन और गुब्बारों की सज्जा ने एक अलग ही रोनक बिखेर दी। भगवा ध्वज से पूरे यात्रा मार्ग को सुसज्जीत कर दिया गया।यह अवसर था कुंभ की तर्ज पर निकलने वाली संत महात्माओं की ऐतिहासिक पेशवाई का।जो ढोल ढमाकों और महाराष्ट्र की ख्याति प्राप्त शिव गर्जना के कलाकारो के साथ सुबह 8 बजे नगर के प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई।इस अवसर पर नागेश्वर मंदिर से लेकर नगर के जय स्तंभ चौराहे तक हर तरफ भक्तो की आस्था का सैलाब संतो के स्वागत, सम्मान और अभिनंदन करने के लिए आतुर नजर आ रहा था।वही भक्तो को दर्शन और आशीर्वाद देने के लिए 11 बग्गियो में विराजित होकर संत महात्मा नागेश्वर मंदिर परिसर से झंडा चौक, गोल बिल्डिंग, एमजी रोड, मुख्य चौराहे से होकर जय स्तंभ चौराहे पहुंचे।इस दौरान नगर के मुख्य मार्गो पर संत महात्माओं का अनेक सामाजिक संगठनों, समाजसेवियो, समाजजनो और कई मित्र मंडली ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया।पूरे यात्रा मार्ग में सुन्दरधाम आश्रम के व्यवस्थापक सन्त श्री 108 श्री नारायण दास जी महाराज का स्वागत व सम्मान किया।सम्पूर्ण यात्रा मार्ग में नारायण दास जी महाराज अपने भक्तों के साथ सभी स्वागत मंचो पर गए व उन्होंने आशीर्वाद दिया।वही 1100 से अधिक महिलाओ ने सिर पर कलश उठाकर पेशवाई की अगवानी की।शाही पेशवाई में शामिल संतों के दर्शन के लिए सड़कों पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।कहीं पुष्पवर्षा हुई तो कहीं आरती करके संत-महंतों का अभिनंदन किया गया।इस दौरान पूरा कुंभ मेला क्षेत्र घंटे-घड़ियालों की गूंज के साथ हरिनाम संकीर्तन के स्वरों से गुंजायमान हो उठा।

 

जनप्रतिनिधियों ने किया संत महात्माओं का स्वागत सम्मान…

 

नर्मदा के उत्तरी तट स्थित सुंदरधाम डेहरिया आश्रम में 24 मई बुधवार से 75 वे श्री विष्णुमहायज्ञ के आयोजन का श्री गणेश हुआ है।जिसके प्रथम दिवस बुधवार को नगर में ऐतिहासिक पेशवाई निकाली गई।जिसमे श्रीश्री 1008 सन्त श्री बालकदासजी महाराज श्रीश्री 1008 महंत श्री माधवाचार्य जी महाराज, जगतगुरु स्वामी श्री राजराजेश्वराचार्य माऊली सरकार सन्त श्री टाटम्बरी सरकार, हनुमान दास जी महाराज, एवम बाहरी क्षेत्रो से आए संत महात्मा बग्गी में विराजमान रहे। उल्लेखनीय है की मंदिर परिसर से निकली ऐतिहासिक पेशवाई में अनेकों सन्त महात्मा शामिल हुए। जिनके दर्शन व आशीर्वाद लेने स्थानीय और बाहरी क्षेत्रो से आये हजारों श्रद्धालु चल समारोह में शामिल हुए। जिनके बीच क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला, पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी, राजकुमार मेव कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण यादव, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष नीलेश रोकड़िया त्रिलोकचंद राठौड़ रमिंदरसिंह भाटिया डॉ जितेंद्र पटेल अनिल राय सन्नी भाटिया अन्नु तिवारी मंडल पदाधिकारी भी शामिल हुए।सभी जनप्रतिनिधियों ने बग्गी में विराजमान संत महात्माओं को पुष्प माला पहनाकर दर्शन लाभ लिया।

 

पेशवाई में यह रहे आकर्षण का केंद्र —

 

नागेश्वर मंदिर से नर्मदा रोड स्थित शासकीय कालेज तक निकलने वाली पेशवाई ढोल धमाकों की गर्जना के साथ निकली।जिसमे हाथी, घोड़े, बाहरी क्षेत्रो से आए बैंड, नासिक की ख्याति प्राप्त महिला एवम पुरुषों की शिव गर्जना ढोल पार्टी, जलगांव व भुसावल की झांझ मजीरा पार्टी नगर में आकर्षण का केंद्र रही।साथ ही सुप्रसिद्ध भजन गायक गोपाल मिश्रा की टीम ने चल समारोह में अपने सुमधुर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तो को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

पुलिसकर्मियों ने संभाली यातायात व्यवस्था

 

इस दौरान एसडीओपी विनोद दीक्षित समेत बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल बेड़ियां थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन बलवाड़ा थाना प्रभारी सीताराम चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने यातायात व्यवस्था संभाली।

Check Also

टैक्स चोरी के खिलाफ वाणिज्य कर का अभियान, वसूले 39.88 लाख

लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग द्वारा टैक्स चोरी पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *