सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र में उत्कृष्ठ स्थान के साथ लगातार अग्रसर निर्मल विद्यापीठ

 

 

 

बड़वाह(सुनील नामदेव)– सीबीएससी कक्षा 10 तथा 12 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किये गए जिसके तहत बडवाह क्षेत्र की प्रगतिशील संस्था निर्मल विद्यापीठ का परीक्षा परिणाम उत्क्रष्ठ रहा है|प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा 10 के परिणाम के अंतर्गत लगातार दुसरे वर्ष संस्था के विध्राथियो ने सम्पूर्ण क्षेत्र में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया|संस्था के पंजीकृत  विद्यार्थियों में कक्षा 10 के अंतर्गत कुमारी जेनब  में 97.20हर्षिता परिहार ने 93 यामिनी सोनी ने 92प्रांजलि पाटीदार ने 91महिमा भावसार ने 83तथा शुभ उपाध्याय ने 80अंक अर्जित किये इसी प्रकार कक्षा 12 के अंतर्गत तनिषा सोनी ने 90अंजलि सावनेर ने 86तथा रीधिमा सोनी तथा आरती राठोड ने 78अंक अर्जित किये|संस्था से प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व सत्र में भी कक्षा 10 के परिणाम में विभोर पांडे ने 96ण्4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया था|संस्था में कुल 46 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक अर्जित कर क्षेत्र में निर्मल विद्यापीठ का नाम गौरवान्वित किया|विद्यालय के शिक्षको एवं उनके द्वारा प्रदान  मार्गदर्शन से प्राप्त इस उपलब्धि  पर संस्था के निदेशक विनोद कुमार जैन प्रतिक जैन संस्था प्राचार्य आशीष झा ने सभी बच्चो एवं शिक्षको को बधाई देते हुए सतत आगे बढ़ने सीख दी स संस्था प्राचार्य आशीष झा ने बताया की विद्यालय विगत समय में क्षेत्र के शेक्षणिक सुधार एवं विकास हेतु सदैव प्रतिबद्ध है इसी कड़ी में आगामी सत्र से क्षेत्र में पहली बार विद्यालय के सभी नियमित विद्यार्थियों के बेहतर विकास निशुल्क बायजुस फॉर स्कूल के माध्यम से बय्जुस शिक्षा देने जा रहा है इसी के साथ चहुमुखी विकास को ध्यान रखते हुए क्षेत्र में पहली बार सभी खेलो के अलग अलग मैदान के साथ आकर्षक स्केटिंग एवं बास्केटबॉल ग्राउंड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी|

Check Also

यूपी बजट 2021: अपने मोबाइल पर पूरा बजट देखें, इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

यूपी बजट 2021: अपने मोबाइल पर पूरा बजट देखें, इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

यूपी का बजट पहली बार मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा यूपी बजट 2021: राज्य के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *